Jaunpur News : लैंगिक हिंसा को रोकने को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित | Naya Savera Network
- अतुल्य वेलफेयर ट्रस्ट की मुहिम
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। सामाजिक, धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यों में अग्रणी संस्था अतुल्य वेलफेयर ट्रस्ट के द्वारा जौनपुर नगर के अल्फाबेट स्कूल में लैंगिक हिंसा जागरूकता और समाधान का कार्यक्रम मंगलवार को आयोजित किया गया। उर्वशी सिंह ने बताया कि एक नया मुहिम ट्रस्ट परिवार के द्वारा आयोजित किया जा रहा है, जिसमें लैंगिक हिंसा को रोकने को लेकर जागरूकता का आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम में बच्चों के बीच में प्रोजेक्टर के माध्यम से कार्टून वीडियो दिखाकर उनको लैंगिक हिंसा के बारे में समझाया गया कि आज जिस तरह से छोटे-छोटे बच्चे दुराचार का शिकार बन रहे हैं ऐसे में बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावकों को भी जागरूक करने की आवश्यकता है। उर्वशी सिंह ने कहा कि बच्चों को तो हम थोड़ा समय देकर ही बस बता सकते हैं पर उनके जो अभिभावक हैं वह उनके साथ ज्यादा समय तक रहते हैं। वह बच्चों को ज्यादा अच्छे से इस पर जागरुक कर सकते हैं।
कार्यक्रम में जिला बाल संरक्षण अधिकारी चंदन राय ने बताया कि आज जिस तरह से रोजाना केस बढ़ते जा रहे हैं उसको देखते हुए सरकार के द्वारा भी बहुत सारे योजनाएं आज बच्चियों और बच्चों के साथ महिलाओं लिए किया गया है। सभी योजनाओं के बारे में अभिभावकों को कैलेंडर और पोस्टर के माध्यम से समझाया गया। कार्यक्रम ने महिलाओं को उनके अधिकारों, सरकारी योजनाओं और हिंसा से बचाव के उपायों के प्रति जागरूक कर सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया। कार्यक्रम का उद्देश्य जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ, इसका उद्देश्य महिलाओं को उनके दैनिक जीवन में आत्मविश्वास और स्वतंत्रता के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित करना था।
कार्यक्रम में साइकोलॉजिस्ट साधना मौर्य ने पीपीटी के माध्यम से बच्चों को गुड टच बैड टच और उनको समझाने के साथ बताया कि आज कल बच्चे मोबाइल से ज्यादा सम्पर्क में रहते हैं। अभिभावक को उनसे एक अच्छा बॉन्ड बना कर उनके साथ खेलने के साथ अतिरिक्त समय व्यतीत करें जिससे बच्चे अपनी बातें अभिभावकों से जरूर करे। कार्यक्रम में आए हुए लोगों का स्वागत और आभार अध्यक्ष और विद्यालय प्रबन्धक आशीष श्रीवास्तव ने किया कार्यक्रम में ट्रस्ट परिवार के क्षमा सिंह, अंकित जायसवाल, दिव्यांसु सिंह, ज्ञान चंद गुप्ता, आदित्य गुप्ता के साथ-साथ बहुत सारे अभिभावक और लोग उपस्थित रहे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News