Jaunpur News : पुलिस ने सछास जिलाध्यक्ष को किया नजरबंद | Naya Savera Network
- अमित शाह का पुतला फूंकने की सूचना पर पहुंची पुलिस
राकेश चौहान
जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में समाजवादी छात्र सभा के जिलाध्यक्ष को घर पर ही पुलिस ने नजरबंद कर दिया। अमित शाह की पुतला फूंकने की सूचना पर पुलिस पहुंची थी। नजरबंद की कार्रवाई होने से समाजवादी कार्यकर्ताओं के मंसूबे पर पानी फिर गया। बता दें कि पुलिस को सूचना लगी कि देश के गृह मंत्री अमित शाह का पुतला समाजवादी छात्र सभा के नेताओं और कार्यकर्ता फूंकने की तैयारी कर रहे हैं। सूचना लगते ही चौकी प्रभारी पूर्वांचल संतोष कुमार यादव मयफोर्स के साथ जगदीशपुर गांव में पहुंचे और वहां समाजवादी छात्र सभा के जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार प्रजापति को घर पर ही कैद कर दिया और दिन भर निकलने नहीं दिया। इस दौरान और भी कार्यकर्ताओं को हिदायत देते हुए तलाश जारी रखा जिसके चलते समाजवादी छात्रसभा के कार्यकर्ताओं, नेताओं के मंसूबे पर पानी फिर गया और अमित शाह का पुतला फूंकने में असफल रहे। समाजवादी छात्र सभा के जिलाध्यक्ष दिलीप प्रजापति का कहना है कि कब तक रोकेंगे आज नहीं तो कल हम अपने लक्ष्य पर सफल होंगे। महंगाई, भ्रष्टाचार भेदभाव पूर्ण काम का विरोध होता रहेगा।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News