Jaunpur News : हरिद्वार से मेडल जीत करके जौनपुर आये खिलाड़ियों का हुआ जोरदार स्वागत | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। उत्तराखण्ड के हरिद्वार में आयोजित ओपन नेशनल ताइक्वांडो चैम्पियनशिप तृतीय एकलव्य कप-2024 में मेडल जीत करके गृह जनपद लौटे खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया गया। उक्त प्रतियोगिता में परचम लहराने वाले बच्चों में गोल्ड मेडल विजेता शिवानी पांडेय, आस्तिक यादव, मोज़मा हुसैन एवं सिल्वर मेडल विजेता कृतार्थ गुप्ता और ब्रोंज मेडल विजेता शौर्य विश्वकर्मा, श्रेया विश्वकर्मा हैं। युवा शक्ति ताइक्वांडो एकेडमी के इन होनहारों के स्वागत में हज़ारों लोगों ने जगह-जगह ढोल बजाकर स्वागत किया। इस दौरान युवा शक्ति सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष शशिकान्त पाण्डेय, धनुधर यादव, अजय यादव, विकास यादव, पिंटू यादव, सौरभ यादव, गोरख, गुफ़रान, सुनील विश्वकर्मा, अश्विनी गुप्ता, एलिना हुसैन आदि प्रमुख रहे। अन्त में टीम कोच अश्विन पाण्डेय ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।