Jaunpur News : विधायक ने जनकल्याणकारी स्टालों का किया उद्घाटन | Naya Savera Network
केएन सिंह
बदलापुर, जौनपुर। बदलापुर महोत्सव के दूसरे दिन विधायक रमेश चंद्र मिश्रा ने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं सहित अन्य लगाए गये लगभग 4 दर्जन से अधिक स्टालों का फीता काटकर उद्घाटन करते हुए विभिन्न प्रकार की जानकारी ली। उद्घाटन के क्रम में आम जनता के लिए लगे स्टालों में प्रमुख रूप से आपूर्ति, कृषि, अमन मिल्क पार्लर मिष्ठान सहित अन्य रहे जिसमें स्टालों में शहद से बनी कई प्रकार की मिठाई निःशुल्क संचालक ने खिलाई। निःशुल्क मिठाई खाने के लिए लोगों की भारी भीड़ रही और एक दूसरे से लोग महोत्सव मिठाई खाने खिलाने की चर्चा करते देखे गये।
- परिवहन मंत्री ने किया नवनिर्मित रोडवेज बस स्टैंड का लोकार्पण
बदलापुर, जौनपुर। बदलापुर महोत्स्व में विलम्ब से आए उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री ने नवनिर्मित रोडवेज बस स्टैंड का लोकार्पण किया। ज्ञात हो कि शनिवार को बदलापुर महोत्सव में देर रात पहुंचे उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने 6.50 करोड़ की लागत से बने नवनिर्मित बदलापुर रोडवेज बस स्टेशन का उद्घाटन व लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने ने कहा कि बदलापुर रोडवेज बस स्टेशन से जल्द ही लखनऊ, अयोध्या व प्रयागराज कुंभ मेले के लिए बसों का संचालन शीघ्र शुरू हो जाएगा। साथ ही इसी दिसंबर में प्रदेश सरकार कुंभ मेले के लिए 7000 हजार नई बसों का संचालन शुरू करने जा रही है, जिसका लाभ बदलापुर जनता को भी मिलेगा। कुंभ मेला समाप्त होने के बाद विधायक रमेश चंद्र मिश्र जहां के लिए कहेंगे वहां के लिए बदलापुर से बसों के संचालक की स्वीकृति प्रदान कर दी जाएगी। परिवहन मंत्री ने भोजपुरी सिंगर विजय चौहान व शिल्पी राज को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।