Jaunpur News : जानकारी ही सुरक्षा है और सुरक्षा ही उपाय | Naya Savera Network
- विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। डॉ. अख्तर हसन रिजवी शिया पीजी कॉलेज के वनस्पति विज्ञान प्रयोगशाला में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारियों एवं शिक्षकों के उपस्थित में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस बार के थीम 'सही सुरक्षित रास्ता अपनाये, मेरा स्वास्थ्य मेरा अधिकार' के तहत रेड रिबन क्लब के स्वयंसेवक एवं स्वयं सेविकाओं द्वारा एड्स बचाओ जागरूकता कार्यक्रम किया गया, जिसमें संक्रामक एड्स रोग से बचाव पर स्लोगन, बैनर, पोस्टर एवं रेड रिबन रंगोली द्वारा लोगों को जागरूक किया।
इस दौरान वनस्पति विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ. एलपी मौर्य ने कहा कि जानकारी, संयम एवं अनुशासन द्वारा वायरस जनित रोगों से बचा जा सकता है। साथ ही जंतु विज्ञान के डॉ. संजय पांडेय ने लोगों को एड्स रोग की क्लीनिकल जानकारी देने के साथ, इसके रोकथाम के लिए संक्रमित रक्त एवं असुरक्षित यौन संबंध से बचने के लिए उपायो के साथ युवाओं को जागरूक किया।
एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अवधेश कुमार मौर्य ने कहा कि एचआईवी जनित एड्स वायरल संक्रमित रोग हैं और इनसे बचने के लिए जानकारी ही सुरक्षा है और सुरक्षा ही उपाय है। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. तस्नीम फात्मा ने कहा कि जीवन स्वास्थ्य एक बार मिलता है इसलिए इसको सावधानी से बचा कर रखें। डॉ. ऋषिकेश यादव ने युवाओं से कहा कि रोग के इलाज से अच्छा है बचाव किया जाए। अंततः कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अवधेश कुमार ने सभी को एड्स जागरूकता की शपथ दिलवाई। इस दौरान डॉ. सुनीता यादव, डॉ. अनुराग मिश्रा, ई. शादाब हैदर इत्यादि ने भी एड्स जागरूकता बचाव पर अपने विचार व्यक्त किये। इस मौके पर मंजूर मेंहदी, मुकेश, तेजस्विनी, नेदा, पोयम, प्रिया अजीत, आशुतोष, शालू, साधना, काजल, शिवानी, ऑफिया, महेक, इंजमाम, रिफत, रश्मि इत्यादि उपस्थित रहीं।