Jaunpur News : सड़क हादसे में पशु चिकित्सक की मौत | Naya Savera Network

बिपुल सिंह
सिंगरामऊ, जौनपुर। थाना क्षेत्र के बछुआर गांव में स्थित हाईवे पर गुरुवार की शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार पशु चिकित्सक की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक खुटहन थाना क्षेत्र के मेढ़ा गांव निवासी प्राइवेट पशु चिकित्सक दान बहादुर अपने बाइक से ढकवा की तरफ जा रहे थे वह बछुवार गांव के पास पहुंचे ही थे कि सुल्तानपुर की तरफ जा रहे अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। इस दौरान उन्हें गंभीर चोट आ गई। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिंगरामऊ ले गए। जहां पर चिकित्सक अभिषेक वर्मा ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर ने बताया कि हेड इंजरी की वजह से इनके सर में गंभीर चोट आई जिसकी वजह से उनकी मृत्यु हो गई। घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है। मौके पर पहुंची पुलिस आवश्यक कार्यवाही में जुटी हुई हैं।

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


*पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान - गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | प्रत्येक 10 हजार तक की खरीद पर पाएं लकी ड्रा कूपन | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790 | Naya Savera Network*
AD



नया सबेरा का चैनल JOIN करें