Jaunpur News : उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रधानाध्यापक अखिलेश चन्द्र मिश्र सम्मानित | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ में आयोजित भव्य समारोह में जौनपुर जिले से कम्पोजिट विद्यालय नटौली विकास खण्ड शाहगंज के प्रधानाध्यापक अखिलेश चन्द्र मिश्र को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने व विद्यालय को निपुण बनाने के लिए शिक्षा मन्त्री संदीप सिंह एवं महानिदेशक स्कूल शिक्षा श्रीमती कंचन वर्मा के कर कमलों द्वारा अंग वस्त्र, स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत एवं सम्मानित किया गया।
इस समारोह में अखिलेश चन्द्र मिश्र ने बताया कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल व खण्ड शिक्षा अधिकारी शाहगंज बसन्त कुमार शुक्ल के कुशल मार्गदर्शन में कार्य करने का यह परिणाम रहा। समारोह के बाद प्रधानाध्यापक अखिलेश चन्द्र मिश्र को बधाइयां एवं शुभकामनाए देने वालों में सेवानिवृत्त शिक्षक मुम्बई राकेश सिंह, समाजसेवी आशुतोष कुमार सिंह( खलीलपुर), पाठशाला के सभी शिक्षक व कई शुभचिंतकों ने भी अपनी शुभेच्छा दी है। बता दें कि श्री मिश्र को राज्य शासन से उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी ने भी 2018 में राज्य अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित किया था।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News