Jaunpur News : अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस | Naya Savera Network

शिवशंकर दुबे @ नया सवेरा 

खुटहन, जौनपुर। बनुआडीह गांव में प्रयागराज वाया शाहगंज मार्ग के नहर पुलिया के पास गत बुधवार की रात गन्ना लदी ट्रैक की चपेट में आ जाने से मृत बाइक सवार युवक के मामले में पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया। कब्जे में ली गई ट्रक के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर पुलिस आरोपित चालक की तलाश कर रही है। बताते हैं कि ऊसरबस्ती गांव निवासी जोखूराम का 22 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार गौतम शाम लगभग साढ़े 5 बजे किसी काम से बनुआडीह बाजार जा रहा था। उक्त पुलिया के पास सामने से आ रही ट्रक से धक्का लग गया। वह सिर के बल सड़क पर गिर बेहोश हो गया। इस मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घायल को स्थानीय एक चिकित्सक को दिखाया। देखते ही चिकित्सक ने मौत की पुष्टि कर दी।

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


*पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान - गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | प्रत्येक 10 ​हजार तक की खरीद पर पाएं लकी ड्रा कूपन | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790 | Naya Savera Network*
AD



नया सबेरा का चैनल JOIN करें