Jaunpur News : मुठभेड़ में 9 अन्तर्जनपदीय चोरों का गिरोह गिरफ्तार, एक घायल | Naya Savera Network
- चोरी के 10 किलो चांदी के आभूषण बरामद
- नेवढ़िया पुलिस टीम को मिली सफलता
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। नेवढ़िया पुलिस की अन्तर्जनपदीय चोरों के गिरोह से रविवार की रात मुठभेड़ हो गई। इस दौरान एक आरोपी घायल हो गया। पुलिस ने 9 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से एक देशी तमंचा, दो खोखा कारतूस और तरती बाजार में साई ज्वैलर्स में चोरी से संबंधित माल करीब 10 किलो चांदी के आभूषण जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 8 लाख 25 हजार रुपये हैं। चोरी करने के उपकरण एक रम्मा, 4 लकड़ी का मुठिया लगा हुआ सूजानुमा पेंचकस, दो रेती, एक प्लास्टिक की मुठिया लगी पेंचकस बरामद हुए।
थानाध्यक्ष नेवढ़िया अमित कुमार पाण्डेय अपनी टीम के साथ वांछितों की तलाश में तिलंगा मोड पर मौजूद थे। इसी दौरान चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक सुग्रीव प्रसाद गुप्ता मय हमराह मिले। उसी समय जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई जिसके आधार पर प्राथमिक विद्यालय बेनीपुर टीम पहुंची तो आम के पेड़ के नीचे 5 व्यक्ति धूम्रपान करते हुये चोरी की योजना बना रहे थे, जो पुलिस टीम को देखकर भागने लगे जिस पर पुलिस टीम द्वारा उन्हें रुकने के लिए चेतावनी दी गयी तो एक बदमाश कालू ने जान से मारने की नियत से पुलिस टीम पर फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में आत्मरक्षार्थ पुलिस बल द्वारा बदमाश के पैर में लक्ष्य करके फायर किया गया जिसमें बदमाश कालू घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा, जिसे अस्पताल भेजा गया। उसके अन्य 4 साथी बदमाशों को भी घेराबन्दी कर पकड़ लिया गया।
पकड़े गये आरोपियों की निशानदेही पर उनके घर की 3 महिलाओं के पास से तरती बाजार में 23/24 नवंम्बर को हुई साई ज्वैलर्स में चोरी गए चांदी के जेवरात बरामद हुए। चोरी के माल को खरीदने वाले स्वर्णकार को भी चोरी गये शेष माल के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है।
गिरफ्तार आरोपियों का नाम कालू 50 वर्ष पुत्र फूल सिंह निवासी मिल्किया थाना निगोही जनपद शाहजहाँपुर, मलखान 18 वर्ष पुत्र तेजराम निवासी मिल्किया थाना नेगोही जनपद शाहजहांपुर, राजू 24 वर्ष पुत्र शोभा राम निवासी मिल्किया थाना नेगोही जनपद शाहजहांपुर, लाला राम 50 वर्ष पुत्र हिम्मत निवासी रूमपरा थाना पसुगवा तहसील मोहम्मदी जनपद लखीपुरखीरी, दयाल उर्फ मुकेश 26 वर्ष पुत्र ऊधल निवासी रावतपुरा थाना सिंधौली जनपद शाहजहांपुर, रामबेटी 26 वर्ष पत्नी दयाल उर्फ मुकेश निवासी रावतपुरा थाना सिंधौली जनपद शाहजहांपुर, रामबेटी वर्ष 24 वर्ष पत्नी राहुल निवासी मिल्किया थाना नेगोही जनपद शाहजहांपुर, सुंदरी 40 वर्ष पत्नी स्व. पप्पू निवासी मिल्किया थाना नेगोही जनपद शाहजहाँपुर, राजू सेठ पुत्र स्व. सालिग राम सेठ निवासी नवापुरा लोहटिया थाना कोतवाली जनपद वाराणसी शामिल हैं।
पुलिस टीम में उपनिरीक्षक सुदर्शन यादव, गुलाब चंद्र यादव, हे.का. प्रदीप दूबे, हे.का. धर्मेद्र बिन्द, हे.का. चन्द्रेश सिंह, हे.का. संजय यादव, का. रवि मौर्या, का. विजय शास्त्री, का. सूरज सोनकर थाना नेवढिया जौनपुर, म.का. शालू यादव, म.का. कान्ती वर्मा थाना नेवढिया शामिल थे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News