Jaunpur News : होमगार्ड के खाते से गायब हो गए 2.40 लाख | Naya Savera Network

  • जालसाजों ने एटीएम में बदल दिया कार्ड

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। अगर आपको एटीएम से पैसा निकालना ठीक से नहीं आता तो अपने घर के सदस्य के साथ एटीएम तक चले जाएं लेकिन किसी दूसरे को अपना समझने की भूल ना करें क्योंकि अगर आप ऐसा करेंगे तो आपका एकाउंट खाली होने में समय नहीं लगेगा। आपके घर पहुंचने से पहले ही एकाउंट में रखी धनराशि ऐसे उड़ जाएगी जैसे पिजरे से पंक्षी। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के अंबेडकर तिराहे के पास स्थित यूनियन बैंक के एटीएम से पैसा निकालने गए होमगार्ड के एटीएम कार्ड जालसाजों ने बदल लिया। इसके बाद उनके खाते से लगभग ढाई लाख रुपए निकाल लिए गए। जब मोबाइल पर मैसेज आने लगा तो होमगार्ड के पैरो तले जमीन खिसक गई।

बताते हैं कि जलालपुर में होमगार्ड के पद पर तैनात चंद्रशेखर शर्मा बीते 26 अक्टूबर को अंबेडकर तिराहे के पास से यूनियन बैंक के एटीएम से पैसा निकालने गए थे। उन्होंने वहां पहले से मौजूद एक व्यक्ति को 'अपना' समझने की भूल कर दी। उस जालसाज ने होमगार्ड को विश्वास में लेकर उसका एटीएम ही बदल दिया। जब एक के बाद खाते से डेबिड ट्रांजेक्शन के मैसेज आने लगे तो उनके होश उड़ गए। वह अपने बैंक एचडीएफसी में पहुंच और एटीएम और खाता बंद कराया लेकिन तब तक 2 लाख 40 हजार रुपए निकल चुके थे। फिलहाल यह मामला साइबर सेल के हवाले कर दिया गया है।

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


*पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान - गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | प्रत्येक 10 ​हजार तक की खरीद पर पाएं लकी ड्रा कूपन | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790 | Naya Savera Network*
AD



नया सबेरा का चैनल JOIN करें