Jaunpur News : दुकानदार को 20 हज़ार का चूना लगाकर ठग हुआ गायब | Naya Savera Network
श्याम चंद्र यादव
खेतासराय, जौनपुर। नगर के पंजाब नेशनल बैंक के सामने एक दुकानदार को गुरुवार की दोपहर सामान लेने के बहाने ठग ने 20 हज़ार रुपये का चूना लगा दिया और अपने साथी को छोड़कर गायब हो गया। पीड़ित ने मामले की लिखित सूचना पुलिस को दिया। खेतासराय-जौनपुर मुख्य मार्ग पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक के सामने तारगहना निवासी सुबाहू कुमार की कुर्सी व बक्शा की दुकान है गुरुवार को अपने साथी के साथ ग्राहक बनकर आए ठग ने कुर्सी दिखाने के लिए बोला और कहा कि मेरे पास मोबाइल में रुपये है आप मुझे 20 हज़ार रुपये कैश दे दीजिए मैं आपको मोबाइल पर ट्रांसफर कर देता हूं। इतने में दुकानदार गल्ले से पैसा निकालकर बीस हज़ार रुपये दे दिया। आरोप है पैसा देने के बाद ग्राहक द्वारा दूसरे रंग की कुर्सी दिखाने के लिए कहा ज्यों ही दुकानदार अंदर गया तो ठग मौका पाकर चम्पत हो गया। ऐसे में आरोपित के साथ आये युवक को लोगों ने पकड़ लिया जिसने पूछताछ में अपना नाम कमलेश यादव पुत्र राजेन्द्र निवासी गांव कुकड़ीपुर थाना सरायख्वाजा बताया तो वहीं आरोपित का नाम बब्लू यादव पुत्र गौरी यादव निवासी गांव कुकड़ीपुर थाना सरायख्वाजा बताया। भुक्तभोगी दुकानदार ने बब्लू यादव के विरुद्ध मामले की लिखित शिकायत पुलिस से किया।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News