Jaunpur News : दुघर्टना में घायल 2 युवकों की मौत | Naya Savera Network
शिवशंकर दुबे
खुटहन, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों पर गुरुवार की शाम हुई सड़क दुघर्टना में घायल दो युवकों की शुक्रवार को उपचार के दौरान मौत हो गई। पीएम के बाद शव घर लाकर उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। स्वजनों के कारण क्रंदन से दोनों गांवों में शोक की लहर छा गई। बताते हैं कि कम्मरपुर गांव निवासी 47 वर्षीय रामपलट प्रचेता बाइक पर अचार मुरब्बा रख फेरी कर बेचते थे। गुरुवार की देर रात वे अपनी रिश्तेदारी से वापस लौट रहे थे। रामनगर बाजार के बगल जोगियाबीर बाबा मंदिर के पास अज्ञात वाहन से हुई टक्कर में वह घायल हो गया। उपचार के लिए उसे जिला चिकित्सालय ले जाया गया वहां से बीएचयू वाराणसी रेफर कर दिया गया। जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। पत्नी चंद्रिका और 12 वर्षीय पुत्री सोनम व 10 वर्षीय पुत्र अमन सहित परिवार के रोने बिलखने से माहौल गमगीन हो गया।