Entertainment News : पुष्पा 2 ने तोड़ा RRR और KGF Chapter 2 का रिकॉर्ड, जानें कलेक्शन | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। तेलगू एक्टर अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 इन दिनों थिएटर में बवाल काट रही है। फिल्म रिलीज हुए 2 हफ्ते बीत चुके हैं, लेकिन अब तक लोगों में बज बना हुआ है। फिल्म दोनों वीकेंड पर शानदार कमाई कर रही है। पुष्पा 2 सिर्फ भारत में 1000 करोड़ के क्लब में पहुंचने वाली पहली फिल्म बन गई है इतना ही नहीं, इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड में भी सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है।
- पुष्पा 2 ने तोड़ा RRR का रिकॉर्ड
दरअसल, इस फिल्म पहले ही शाहरुख खान की जवान और श्रृद्धा कूपर की स्त्री 2 के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। लेकिन अब इस लिस्ट में एसएस राजामौली की आरआरआर भी शामिल हो गई है। साथ ही वर्ल्डवाइड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तीसरी फिल्म बन गई है। यह फिल्म जैसे कमाई कर रही है वैसे पहले या नंबर दूसरे पर आने में ज्यादा वक्त नहीं लगने वाला है।
- वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, पुष्पा 2 ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में 1322 करोड़ का बिजनेस कर लिया है और उसने RRR, KGF chapter 2 को पछाड़ते हुए तीसरे नंबर पर अपना नाम दर्ज करा लिया है। फिल्म आरआरआर का टोटल कलेक्शन 1230 करोड़ है और केजीएफ चैप्टर 2 का 1215 करोड़ रहा है। इसके बाद अल्लू अर्जुन का फिल्म बाहुबली 2 और दंगल का रिकॉर्ड तोड़ने पर है। इस फिल्म ने 1790 करोड़ और दंगल ने 2070 करोड़ की कमाई की थी।
- एक करोड़ क्लब में शामिल होने में बस कुछ वक्त बाकी
इसके अलावा अगर पुष्पा 2 के इंडियन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें, तो ये 1000 करोड़ के बहुत ही करीब है। फिल्म अब तक 929 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है। इसे 1000 करोड़ के क्लब में शामिल होने में अब ज्यादा वक्त नहीं है। हालांकि, फिल्म ने अब तक सिर्फ 12वें दिन 27 करोड़ की कमाई की है
- फिल्म के स्टार स्टार कास्ट
पुष्पा 2 में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना ने अहम रोल प्ले किया है। साथ ही फहाद फासिल भी मुख्य किरदार निभाते नजर आए हैं। अब तक इस फिल्म के लिए फैंस दीवाने हैं। यह फिल्म 5 दिसंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी। वहीं फिल्म के पहले पार्ट से बहुत ज्यादा प्यार दूसरे पार्ट को मिल रहा है
Tags:
#DailyNews
#mumbai
#recent
Daily News
Entertainment
Entertainment News
Local News
National
Naya Savera
New Delhi