Aaj Ka Rashifal: मेष से मीन राशि सहित 12 राशियों का पढ़ें 02 दिसंबर का दैनिक भविष्यफल | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
मेष राशि
व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी बकाया वसूली के प्रयास मनोनुकूल रहेंगे अपनी देनदारी समय पर चुका पाएंगे लाभ के अवसर हाथ आएंगे भाग्य का साथ मिलेगा। धनार्जन होगा कोई ऐसा कार्य न करें जिससे कि नीचा देखना पड़े.
वृषभ राशि
पूजा-पाठ में मन लगेगा किसी धार्मिक आयोजन में भाग लेने का अवसर प्राप्त हो सकता है व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा कानूनी अड़चन दूर होकर स्थिति अनुकूल होगी आय में वृद्धि होगी घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी अनहोनी की आशंका रहेगी.
मिथुन राशि
कार्यप्रणाली में सुधार होगा लाभ के अवसर हाथ आएंगे। मित्रों की सहायता करने का अवसर प्राप्त होगा मान-सम्मान मिलेगा। कारोबारी अनुबंध होंगे आशंका-कुशंका के चलते निर्णय लेने की क्षमता प्रभावित होगी योजना में परिवर्तन हो सकता है.
कर्क राशि
अविवाहितों के लिए वैवाहिक प्रस्ताव आ सकता है कोर्ट व कचहरी में अनुकूलता रहेगी कारोबार लाभदायक रहेगा नौकरी में चैन रहेगा धन प्राप्ति सुगम होगी घरेलू कार्य समय पर होंगे सुख-शांति बनी रहेगी थकान व कमजोरी रहेगी।श प्रतिद्वंद्विता बढ़ेगी.
सिंह राशि
वाहन व मशीनरी के प्रयोग में सावधानी रखें विवाद से क्लेश हो सकता है कीमती वस्तुएं संभालकर रखें गृहिणियां विशेष सावधानी रखें रसोई में चोट लग सकती है अपेक्षित कार्यों में विलंब हो सकता है व्यापार-व्यवसाय ठीक चलेगा आय बनी रहेगी.
कन्या राशि
प्रेम-प्रसंग में जोखिम न लें अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे पुराना रोग उभर सकता है कीमती वस्तुएं संभालकर रखें नौकरी में अधिकारी की अपेक्षाएं बढ़ेगी तनाव रहेगा। कुसंगति से हानि होगी दूसरों के कार्य की जवाबदारी न लें व्यवसाय ठीक चलेगा.
तुला राशि
स्वास्थ्य का ध्यान रखें शरीर साथ नहीं देगा कार्य की बाधा दूर होकर स्थिति लाभप्रद रहेगी कोई बड़ी समस्या से छुटकारा मिल सकता है अप्रत्याशित लाभ के योग हैं सट्टे व लॉटरी से दूर रहें रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे प्रमाद न करें। उत्साह बढ़ेगा.
वृश्चिक राशि
दूर से शुभ समाचार प्राप्त होंगे आत्मविश्वास में वृद्धि होगी जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे कारोबार में वृद्धि होगी नौकरी में सहकर्मियों का साथ मिलेगा जल्दबाजी न करें धनागम होगा थकान महसूस होगी. शारीरिक आराम की आवश्यकता रहेगी.
धनु राशि
परिवार के छोटे सदस्यों के अध्ययन तथा स्वास्थ्य संबंधी चिंता रहेगी दुष्टजन हानि पहुंचा सकते हैं लापरवाही न करें थोड़े प्रयास से ही कार्यसिद्धि होगी नौकरी में कार्य की प्रशंसा होगी निवेश में विवेक का प्रयोग करें। धनार्जन होगा.
मकर राशि
आय में निश्चितता रहेगी व्यवसाय-व्यापार लाभदायक रहेगा पुराने शत्रु सक्रिय रहेंगे वाणी पर नियंत्रण रखें किसी व्यक्ति से बेवजह विवाद हो सकता है दु:खद समाचार प्राप्त हो सकता है, धैर्य रखें शारीरिक कष्ट के योग हैं लापरवाही न करें.
कुंभ राशि
धनलाभ के अवसर हाथ आएंगे पार्टी व पिकनिक का कार्यक्रम बनेगा स्वादिष्ट भोजन का आनंद प्राप्त होगा विद्यार्थी वर्ग सफलता हासिल करेगा व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा निवेश शुभ रहेगा नौकरी में कार्य की प्रशंसा होगी पारिवारिक चिंता बनी रहेगी.
मीन राशि
स्वास्थ्य का ध्यान रखें शत्रुता में वृद्धि हो सकती है भूमि व भवन के खरीद-फरोख्त की योजना बनेगी बड़ा लाभ के योग हैं परीक्षा व साक्षात्कार में सफलता प्राप्त होगी रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे व्यापार लाभदायक रहेगा। जल्दबाजी न करें.