#VaranasiNews : उपचार के दौरान महिला दरोगा का निधन, बीएचयू में चल रहा था इलाज | #NayaSaveraNetwork
वाराणसी। लोहता थाने में तैनात 2023 बैच की महिला सब-इंस्पेक्टर रेणु विश्वकर्मा का बीएचयू स्थित सर सुंदरलाल अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया। रेणु दो महीने से गर्भवती थीं। बीती रात पेट में तीव्र दर्द की शिकायत के बाद उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा ले जाया गया था।
वहां स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों ने बीएचयू रेफर कर दिया गया। गर्भावस्था में जटिलता के चलते उनका गर्भ फैलोपियन ट्यूब में फंस गया था, जिसके कारण उनके शरीर में संक्रमण तेजी से फैल गया। डॉक्टरों ने पूरी कोशिश की, लेकिन संक्रमण के कारण उनके अंगों ने काम करना बंद कर दिया, जिससे उनकी मृत्यु हो गई। दुखद घटना के बाद एसीपी रोहनियां संजीव शर्मा और लोहता थाना प्रभारी प्रवीण कुमार अस्पताल पहुंचे। रेणु विश्वकर्मा की असमय मृत्यु से पुलिस विभाग में शोक का माहौल है।