#VaranasiNews: चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे, चोरी का टोटो बरामद | #NayaSaveraNetwork


नया सवेरा नेटवर्क

वाराणसी। जैतपुरा थाना पुलिस ने शातिर चोर को गिरफ्तार किया। शातिर चोर नेहाल सारनाथ क्षेत्र के पुराने पुल चौकी का निवासी है। उसने 31 अक्टूबर को हंसतल्ले मोहल्ले से एक ई-रिक्शा (टोटो) चुराया था। पुलिस ने चोरी का ई-रिक्शा बरामद किया। पुलिस ने बताया कि टोटो के मालिक ने 31 अक्टूबर की शाम अपनी टोटो UP65JT9996 को हंसतल्ले मोहल्ले में खड़ा किया था, जिसे अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर लिया। मामले की रिपोर्ट दर्ज करने के बाद, पुलिस ने जांच तेज कर दी। 2 नवंबर को जलालीपुरा रेलवे यार्ड के पास सूचना पर नेहाल को गिरफ्तार किया गया। उसकी निशानदेही पर चोरी किया गया ई-रिक्शा सिंधवाघाट उंचवा मैदान से बरामद किया गया। पूछताछ में नेहाल ने बताया कि उसने ई-रिक्शा को बेचने के इरादे से चोरी किया था और उसकी बैटरी को बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा था। नेहाल के खिलाफ पहले से भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिसमें 2020 में भी चोरी का एक मामला शामिल है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष बृजेश कुमार मिश्रा, एसआई शैलेश, कांस्टेबल कीर्ति कुमार, आलोक और राजेश कुमार यादव शामिल रहे।


*GRAND OPENING OF RAJDARBAR A FAMILY RESTAURANT in RajMahal Jaunpur | Contact us - 7310100951, 7310100952, 7310100953 | #NayaSaveraNetwork*
Ad



*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें