Varanasi News: सोशल मीडिया से लोगों को फंसाया, मिलने के बहाने गाड़ी में बैठाकर की लूटपाट, लखनऊ से तीन गिरफ्तार | Naya Savera Network
वाराणसी। पुलिस थाना चौक पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया। इन चोरों ने दोस्ती का झांसा देकर पीड़ित से आईफोन और चांदी का ब्रेसलेट चुरा लिया था। पुलिस ने आरोपियों को लखनऊ के गाजीपुर क्षेत्र से गिरफ्तार कर चोरी का सामान बरामद कर लिया है। इसका खुलासा एसीपी प्रज्ञा पाठक ने शनिवार को किया। घटना 21 नवंबर चौक थाना क्षेत्र में हुई थी। पीड़ित ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से "आयुसमान" नामक युवक से उसकी दोस्ती हुई। 19 नवंबर को बातचीत के दौरान आरोपी ने मिलने के लिए कहा और अगले दिन सुबह पीड़ित को जालपा देवी मंदिर के पास बुलाया। वहां से आरोपी ने उसे अपनी गाड़ी में बैठाकर बाबतपुर रोड और लहुराबीर क्षेत्र में घुमाया।गाड़ी में पहले से मौजूद दो अन्य लोग भी शामिल हो गए, जिन्होंने पीड़ित से मारपीट और बदसलूकी की। इसके साथ ही उसका आईफोन 14 प्रो, चांदी का ब्रेसलेट और अंगूठी छीन ली। आरोपियों ने पीड़ित का वीडियो भी बनाया और सामान लौटाने के लिए 20,000 रुपये की मांग की। बाद में उसे भोजूबीर इलाके में उतार दिया गया।