Varanasi News : प्रो. दयानंद तिवारी ब्राह्मण भूषण सम्मान से सम्मानित | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। श्री भट्ट ब्राह्मण महासभा काशी और अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के तत्वाधान में वाराणसी के श्री हनुमान प्रसाद पोद्दार अंध विद्यालय, दुर्गाकुंड, वाराणसी के सभागृह में 17 नवंबर 2024 को "वर्तमान परिवेश में ब्राह्मणों के विकास की दिशा" विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी में राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष कमलाकांत उपाध्याय, राष्ट्रीय महासभा के महामंत्री गणेश दत्त शास्त्री के अलावा भट्ट ब्राह्मण महासभा काशी के अध्यक्ष बसंत राय, महेंद्र शर्मा, हरिकांत तिवारी व ब्राह्मण समाज के अन्य कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस सभा की अध्यक्षता सुप्रसिद्ध शिक्षाविद डॉक्टर हरिद्वार शर्मा ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेसर दयानंद तिवारी मुंबई उपस्थित थे।इस अवसर पर सभी विद्वानों ने एकमत से यह सुझाव दिया कि यदि ब्राह्मण समाज के अस्तित्व को बचाए रखना है तो हम सभी ब्राह्मणों को एकजुट होना होगा। सभी को ब्राह्मण धर्म और कर्म का पालन करना होगा। तभी ब्राह्मण समाज का कल्याण हो सकेगा।