Varanasi News: ऑटो की टक्कर से बाइक सवार की मौत , एक घायल | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। जंसा थाना क्षेत्र के जलालपुर (झबरा) गांव के पास वाराणसी-भदोही मार्ग पर हुए सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना में ऑटो चालक और उसमें सवार एक अन्य व्यक्ति को मामूली चोटें आईं। पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी रही। कपसेठी थाना क्षेत्र के लोहराडीह गांव निवासी विशाल शर्मा (28) और ऋतिक शर्मा रविवार रात शादी समारोह से लौट रहे थे। जलालपुर (झबरा) गांव के पास उनकी बाइक की टक्कर ऑटो से हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि विशाल और ऋतिक सड़क पर गिर पड़े। स्थानीय लोगों ने तुरंत एंबुलेंस को बुलाकर दोनों को अस्पताल भेजा। वहां डॉक्टरों ने विशाल को मृत घोषित कर दिया, जबकि ऋतिक का इलाज चल रहा है। विशाल शर्मा परिवार में दो भाइयों में छोटा था और हेयर सैलून में काम करता था। उसकी मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। उसकी मां राधिका देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। हादसे में ऑटो चालक बंटी और उसमें सवार मंगल को मामूली चोटें आईं। सूचना मिलने पर जंसा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बाइक तथा ऑटो को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी रही।