Varanasi News: बाबा विश्वनाथ के दर्शन के बाद गंगा द्वार से क्रूज से रवाना हुए सीएम योगी, डोमरी में सुनेंगे शिवमहापुराण कथा | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन करने के बाद गंगा द्वार से क्रूज में सवार होकर डोमरी के लिए रवाना हुए। सीएम डोमरी में शिव महापुराण कथा सुनेंगे। सीएम के आगमन के मद्देनजर कथा स्थल और गंगा में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रही।
सीएम मंदिर दर्शन के बाद मुख्यमंत्री ललिता घाट पहुंचे। वहां से क्रूज पर सवार होकर डोमरी के लिए रवाना हुए। सतुआ बाबा आश्र्म गोशाला परिसर में गंगा पार डोमरी में शिवमहापुराण कथा हो रही है। मुख्यमंत्री शिवमहापुराण कथा का श्रवण करेंगे। इसके बाद गंतव्य के लिए रवाना होंगे।
सीएम सोमवार की दोपहर वाराणसी पहुंचे। उन्होंने यूपी कालेज के स्थापना दिवस कार्यक्रम में भाग लिया। उसके बाद काशी कोतवाल कालभैरव व काशी विश्वनाथ का दर्शन-पूजन कर प्रदेशवासियों के कल्याण की कामना की।