Varanasi News : कोहरे के कारण धीमी पड़ी ट्रेनों की रफ्तार, ट्रेनें घंटों लेट, यात्री रहे हलकान | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। सर्दियां शुरू होते ही कोहरे ने ट्रेनों की रफ्तार पर असर डालना शुरू कर दिया है। जम्मूतवी-हावड़ा हिमगिरि एक्सप्रेस शुक्रवार को 13 घंटे 30 मिनट की देरी से वाराणसी कैंट स्टेशन पहुंची। इसके अलावा नई दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस समेत कई अन्य ट्रेनों का परिचालन भी प्रभावित हुआ। देरी के कारण यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा।
कैंट स्टेशन के पूछताछ काउंटर से प्राप्त जानकारी के अनुसार, हावड़ा-देहरादून कुंभ एक्सप्रेस 11 घंटे की देरी से पहुंची। राजगीर-वाराणसी बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस आठ घंटे, बरौनी-उधना फेयर स्पेशल 6 घंटे 40 मिनट, और गोरखपुर-दादर सेंट्रल स्पेशल छह घंटे की देरी से आई। इसके अलावा देहरादून-हावड़ा कुंभ एक्सप्रेस 5 घंटे 30 मिनट, आनंद विहार-दानापुर जनसाधारण एक्सप्रेस पांच घंटे, दानापुर-आनंद विहार जनसाधारण एक्सप्रेस 4 घंटे 30 मिनट, हावड़ा-प्रयागराज रामबाग विभूति एक्सप्रेस 3 घंटे 30 मिनट और लखनऊ-वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस तीन घंटे की देरी से स्टेशन पर पहुंची।
विभूति एक्सप्रेस 2 घंटे 45 मिनट, हावड़ा-जम्मूतवी हिमगिरि एक्सप्रेस 2 घंटे 20 मिनट, दून एक्सप्रेस 2 घंटे 30 मिनट और नई दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस 1 घंटे 30 मिनट की देरी से आई। ट्रेनों की लेटलतीफी के चलते यात्री परेशान दिखे।