Varanasi News : चोरी के सामान के साथ चोर धराया, पुलिस ने भेजा जेल | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। सारनाथ पुलिस ने विभिन्न दुकानों और घरों में चोरी करने वाले शातिर चोर को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से चोरी किए गए बर्तन, मिक्सर मशीन, और कुल 5500 रुपये नकद बरामद हुए। उसे थाने लाकर पूछताछ के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही।
24 नवंबर को अशोक तिराहे पर एक मिठाई की दुकान का ताला तोड़कर सेनारुल ने बर्तन, मिक्सर मशीन, और नकदी चुराई। दुकान मालिक और उसके साथियों ने उसे मौके पर ही पकड़ लिया। 7 नवंबर को पैगंबरपुर स्थित मेडिकल स्टोर का ताला तोड़कर सेनारुल ने 10,000 रुपये और कुछ कागजात चुराए। उसने दुकान का सीसीटीवी कैमरा भी क्षतिग्रस्त कर दिया। उसी रात पैगंबरपुर में एक बंद मकान से 16,000 रुपये नकद, सोने की चेन, दो अंगूठियां, और चांदी की पायल चोरी हुआ था। पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश कर रही थी।