Varanasi News : नाबालिग लड़की को भगा ले गया था अपने साथ, पुलिस ने युवक को पकड़ा | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। भेलूपुर पुलिस ने पाक्सो एक्ट में वांछित आरोपित को गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ नाबालिग लड़की को भगाकर ले जाने का आरोप था। पुलिस मुकदमा दर्जकर उसकी तलाश कर रही थी। पुलिस ने सटीक सूचना के आधार पर आरोपित गाजीपुर के जमानिया के बेटावर गांव निवासी शिवम खरवार को कबीरनगर दुर्गाकुंड से गिरफ्तार किया। उसे थाने लाकर पूछताछ की गई। साथ ही उसके खिलाफ अग्रिम कार्रवाई में पुलिस जुटी रही। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार शुक्ला, हिमांशु मिश्रा, कांस्टेबल सूरज कुमार और सचिन कुमार शामिल रहे।