Varanasi News : करंट लगने से राष्ट्रीय पक्षी की मौत | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र के टोडरपुर गांव में शुक्रवार दोपहर हाईटेंशन तार की चपेट में आने से राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब उड़ते हुए मोर विद्युत तार के संपर्क में आ गया और उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। घटना की जानकारी स्थानीय निवासी दादा ठाकुर ने वन विभाग और पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मोर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। ग्रामीणों ने बताया कि हाईटेंशन तार क्षेत्र में पक्षियों के लिए गंभीर खतरा बन चुका है। उन्होंने इसे सुरक्षित बनाने की मांग की ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। वन विभाग ने घटना की जांच का आश्वासन दिया है।