Varanasi News : क्रॉप कटिंग को आनलाइन खेत का हुआ चयन, डीएम ने देखा उत्पादन | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। जिलाधिकारी एस. राजलिंगम की निगरानी में तहसील पिंडरा के ग्राम रमईपट्टी में किसान महेंद्र प्रताप के खेत में क्रॉप कटिंग कराई गई। कर्मचारियों ने एक खेत का रैंडम ऑनलाइन चयन किया, जहां समबाहु त्रिभुज के प्रति 10 मीटर भुजा वाले क्षेत्र (43.3 वर्ग मीटर) में धान की कटाई की गई। कटाई के बाद छंटाई से धान का वजन 27.60 किलोग्राम निकला।
जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित किसानों से संवाद कर उन्हें पास के सरकारी क्रय केंद्रों पर धान बेचने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने जानकारी दी कि इस वर्ष सरकारी क्रय केंद्र पर सामान्य धान का मूल्य 2300 रुपये प्रति कुंतल और ग्रेड ए धान का मूल्य 2320 रुपये प्रति कुंतल निर्धारित किया गया है।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि क्रॉप कटिंग के सटीक आंकड़े शासन को भेजे जाएं, ताकि वास्तविक पैदावार आंकड़े परिलक्षित हो सकें। यह आंकड़े न केवल कृषि उत्पादन की गणना में सहायक होते हैं, बल्कि फसल बीमा योजना के तहत मुआवजा वितरण में भी उपयोग किए जाते हैं। क्रॉप कटिंग के माध्यम से तैयार किए गए औसत आंकड़े जनपद की फसलों की प्रति हेक्टेयर उत्पादकता का आधार बनते हैं। इस दौरान पिंडरा के उप जिलाधिकारी और अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे।
Tags:
#DailyNews
#mumbai
#recent
Daily News
Local News
National
Naya Savera
New Delhi
uttar pradesh
Uttar Pradesh News
Varanasi