Varanasi News : बरेका में छात्रों ने देखा रेल इंजन निर्माण, रेलवे की बारीकी व तकनीकी से हुये अवगत | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। राजकीय हाईस्कूल, हरिचंदनपुर, भदोही के छात्रों का दल सोमवार को बरेका पहुंचा। प्रधानाचार्या और शिक्षकों के नेतृत्व में आए छात्रों ने इस भ्रमण में भारतीय रेल के अत्याधुनिक इंजन निर्माण की प्रक्रिया को करीब से देखा और समझा। इस दौरे का आयोजन छात्रों के ज्ञानवर्धन के उद्देश्य से किया गया, ताकि वे भारतीय रेल की तकनीकी बारीकियों और निर्माण प्रक्रियाओं का अनुभव कर सकें।
बरेका के कर्मशाला में छात्रों ने गहन उत्सुकता के साथ रेल इंजनों के निर्माण, डिजाइन और अन्य तकनीकी प्रक्रियाओं का अवलोकन किया। उन्हें यह देखने का अवसर मिला कि कैसे बरेका में विभिन्न जटिलताओं से निपटते हुए उच्च गुणवत्ता वाले रेल इंजन तैयार किए जाते हैं, जो देश और विदेश में भारतीय रेल की साख को मजबूत बनाते हैं।
बरेका के जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने इस अवसर पर कारखाने की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि, कार्य पद्धतियों और उत्पाद निर्माण के मानकों के बारे में छात्रों को विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने छात्रों के तकनीकी प्रश्नों का उत्तर देकर उनकी जिज्ञासा को शांत किया और उन्हें इंजनों के निर्माण से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान कीं। छात्रों ने इस अनुभव को सराहा और रेल इंजन निर्माण की बारीकियों को समझने के बाद उनमें रेलवे और उसके योगदान के प्रति गहरा गर्व महसूस किया।