Varanasi News : मामूली विवाद में मार दी गोली, आरोपित गिरफ्तार | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। चोलापुर थाना क्षेत्र में मामूली विवाद के चलते गोली मारने के मामले में वांछित मुख्य आरोपित अटेसुआ निवासी सुजीत राजभर को अटेसुआ चंदापुर नहर के पास से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किया गया। पुलिस उसे थाने लाकर पूछताछ के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही। आरोपित ने पैर में गोली मारकर एक व्यक्ति को घायल कर दिया था। घटना 1 नवंबर की है, जब मामूली विवाद के बाद पंचायत में कहासुनी के दौरान सुजीत राजभर और उसके साथियों ने मरजाद राजभर को गोली मार दी थी, जिससे उसके पैर में चोट आई। इस घटना को अंजाम देने के लिए आरोपी सुजीत ने अपने मित्रों कुंदन यादव, सुनील राजभर, रोहित यादव और आशीष राजभर को बुलाया था। गोली चलाने का मुख्य आरोपी कुंदन यादव पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।