UP News : मथुरा के रिफाइनरी में धमाके के साथ लगी आग, 8 लोग झुलसे | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
मथुरा । जिले में बड़ा हादसा हो गया। जानकारी के मुताबिक रिफाइनरी में मंगलवार देर शार भीषण आ लग गई। इस हादसे में 8 आग की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गए हैं। इसके अलावा तीनों लोगों की मौत गई। सभी घायलों को आनन-फानन में इलाज के पास के एक सिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है। रिफाइनरी में आगजनी को लेकर मथुरा रिफाइनरी की जनसंपर्क अधिकारी रेनू पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि AVU (एटमॉस्फियरिक वैक्कम यूनिट) शटडाउन के बाद चालू की जा रही थी। इसी दौरान अचानक उसमें आग लग गई, जिसमें 8 लोग जो आसपास काम कर रहे लोग बुरी तरह झुलस गए। जिनमें से दो 50 प्रतिशत, 2 चालीस प्रतिशत, चार कर्मचारी 20% झुलस गए हैं। रेनू पाठक ने बताया कि उन्होंने ये भी बताया कि गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद दिल्ली अपोलो रेफर कर दिया गया है। वहीं, एक घायल के परिजन पुष्पराज का कहना है कि यूनिट चालू करते वक्त अचानक ब्लास्ट हो गया, जिसमें कई लोग झुलस गए हैं। उनका कहना है कि इस हादसे में उनका भाई भी बुरी तरह से झुलस गया। वह रिफाइनरी में संविदा कर्मचारी के तौर पर काम करता है। वहीं गंभीर रूप से झुलसे हरिशंकर, इरफान, अजय शर्मा, राजीव कुमार को सिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया। यहां उनकी गंभीर हालत होने के चलते चिकित्सकों ने दिल्ली स्थित मेट्रो हॉस्पिटल के लिए रेफर किया है। वहीं आग लगने की सूचना फायर बिग्रेड को दे दी गई थी। हालांकि खबर लिखे जाने तक फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास कर रही है। इसके अलावा पुलिस प्रशासन भी मौके पर मौजूद है।