Jaunpur News : शीतला चौकियां धाम में दीपों ने बिखेरी अलौकिक छटा : रवि किशन | Naya Savera Network
- देव दीपावली महोत्सव पर पहुंचे सांसद, अभिनेता रवि किशन
- गहना कोठी के अधिष्ठाता विनीत सेठ ने किया जोरदार स्वागत
बिपिन श्रीमाली @ नया सवेरा
जौनपुर। शीतला चौकियां धाम में कार्तिक पूर्णिमा तिथि शुक्रवार की शाम में आयोजित भव्य देव दीपावली महोत्सव के अवसर पर गोरखपुर से भाजपा सांसद, अभिनेता रवि किशन शीतला चौकियां माता रानी के दरबार में पहुंचे और वहां पर शीतला माता का दर्शन पूजन करने के बाद कुंड पर पहुंचकर सहसा बोल पड़े कि जैसे किसी संगम स्थल पर आ गया हूं, यहां एक साथ जल रहे 51 हजार दीपकों को देख ऐसा लगता है, जैसे देवलोक में आ गया हूं। जौनपुर के एक गांव के पुजारी के बेटा हूं। सात सौ से अधिक फिल्में कर चुका हूं। सांसद व अभिनेता रवि किशन ने अपने प्रसिद्ध गीत यूपी में सब बा, जे कभो ना रहल उ अब बा... को गाकर लोगों को उत्साहित कर दिया। इसके पूर्व भाजपा सांसद रविकिशन का गहना कोठी के अधिष्ठाता विनीत सेठ ने जोरदार स्वागत किया।
भाजपा सांसद रविकिशन ने कहा कि आप सभी एक साथ मिलकर राष्ट्र धर्म को अपना कर प्रेम के साथ साथ रहिए क्योंकि सबसे बड़ा धर्म राष्ट्र धर्म है। उन्होंने कहा कि शीतला माता के आशीर्वाद से ही आज इस मुकाम पर हूं। उन्होंने बहुत जल्द फिर से चौकियां धाम में आने का वादा लोगों से किया। इस दौरान पंडित विनय त्रिपाठी, विनीत सेठ, अमित गुप्ता सहित कई लोगों ने सांसद रवि किशन को अंग वस्त्र और शीतला माता का चित्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर डीएम डॉ. दिनेश चंद्र, एसपी डॉ. अजय पाल शर्मा, महंत चौकियां धाम विनय त्रिपाठी, सिटी मजिस्ट्रेट इंद्रनंदन सिंह, अमित गुप्ता, संजय श्रीमाली, चौकी इंचार्ज निखिलेश तिवारी सहित काफी श्रद्धालु उपस्थित रहे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News