#RajasthanNews : नगर निगम ग्रेटर के एक स्वास्थ्य निरीक्षक छह हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने नगर निगम ग्रेटर के आदर्श नगर जॉन के स्वास्थ्य निरीक्षक देव कुमार को मंगलवार को छह हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। ब्यूरो के महानिदेशक डा रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि परिवादी ने एसीबी की जयपुर नगर प्रथम इकाई को शिकायत की कि उसके पिता की हाजिरी माफी एवं सफाई कार्य में राहत देने की एवज में श्री देव कुमार प्रतिमाह तीन हजार रुपए के हिसाब से छह हजार रुपए की रिश्वत मांग रहे हैं।
![]() |
Ad |