NewDelhi News : भारत बनाएगा पहली स्वदेशी बुलेट-ट्रेन, मुंबई-अहमदाबाद रूट पर हुआ ट्रायल | Naya Savera Network
नई दिल्ली। भारत लगातार प्रगति की ओर चल रहा है। जहां कुछ सालों पहले वंदे भारत की शुरुआत हुई थी, वहीं अब भारत खुद की बुलेट ट्रेन शुरु होने जा रही है। इस ट्रेन का ट्रायल मुंबई-अहमदाबाद कोरीडोर पर किया गया है। बुलेट ट्रेन का काम तेजी से चल रहा है। भारत की पहली बुलेट ट्रेन बनाने का ठेका BEML को दिया गया है।BEML को 8 कोच वाली दो ट्रेनसेट बनाने को दिया गया है जिसके लिए 867 करोड़ का कॅान्ट्रेक्ट पास किया गया है। इस ट्रेन की रफ्तार 280 किलोमीटर प्रति घंटा तय की गई है। हालांकि अभी इस की शुरुआती स्पीड 250 किमी प्रति घंटा ही रहेगी। नेशनल हाई-स्पीड ऑफिसर ने कहा है कि 280 किमी प्रति घंटे के स्पीड से चलने वाली इस सेमी हाई-स्पीड ट्रेन का भविष्य में बुलेट रुट पर ट्रायल के लिए संपर्क किया गया है।
- कैसे किया गया है डिजाइन
- क्या होगी इस की स्पीड