NewDelhi News : यूपी बोर्ड परीक्षा में नकल रोकने के लिए किए गए ये इंतजाम, जानें कब होगा पेपर | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
नई दिल्ली। इस बार भी यूपी बोर्ड ने नकल के बिना परीक्षा कराने की तैयारी कर ली है। इस प्रयोजन हेतु बोर्ड मण्डल एवं राज्य स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किये गये हैं। सीसीटीवी कैमरे से ऑनलाइन मॉनिटरिंग होगी। दावा है कि इस बार यूपी बोर्ड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई तकनीक का भी इस्तेमाल करेगा। सर्वेक्षण की निगरानी एआई वाले कैमरों से की जाती है। इस काम के लिए यूपी बोर्ड ने टेंडर जारी कर दिए हैं। केंद्र में प्रश्न सुरक्षा के लिए एआई के उपयोग के लिए सरकार द्वारा 250 करोड़ रुपये भी स्वीकृत किए गए हैं। यूपी बोर्ड के नए सचिव भगवती सिंह पहली बार बोर्ड निरीक्षण करेंगे। जुलाई में योगी सरकार ने 1995 बैच के पीईएस अधिकारी भगवती सिंह को नए यूपी बोर्ड सचिव की बागडोर सौंपी है। जिन्होंने यूपी बोर्ड के पूर्व सचिव दिव्यकांत शुक्ला का स्थान लिया। भगवती सिंह को शिक्षा मंत्रालय के सबसे बुद्धिमान और ईमानदार कर्मचारियों में से एक माना जाता है।
- यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा