विश्वमांगल्य सभा के जौनपुर कार्यालय का हुआ उद्घाटन | Naya Savera Network
- राष्ट्र निर्माण का कार्य कर रहा विश्व मांगल्य सभा: डा. शकुंतला
- मातृत्व निर्माण से ही होगा सशक्त राष्ट्र निर्माण: श्रुति देशपाण्डेय
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। नगर के शाही किला रोड पर विश्वमांगल्य सभा के जिला कार्यालय का उद्घाटन विधि विधान से समारोह पूर्वक मुख्य अतिथि डा.शकुंतला यादव ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डा. शकुंतला यादव ने कहा कि विश्व मांगल्य सभा राष्ट्र निर्माण की दिशा में बेहतर कार्य कर रहा है। इस दिशा में मैं भी कुछ योगदान कर सकी तो खुद को भाग्यशाली समझूंगी। अभियान को सफल बनाने में हर संभव सहयोग करने को सदैव तत्पर रहूंगी। काशी प्रांत की संगठन मंत्री श्रुति देश पाण्डेय ने कहा कि विश्व मांगल्य सभा पूरे देश में सुदृढ़ एवं सक्षम मातृत्व निर्माण का कार्य कर रहा है। देव, देश व धर्म से परिपूर्ण मातृत्व का निर्माण ही विश्वमांगल्य सभा का उद्देश्य है। संस्कृति के नष्ट होने से ही विकृति का जन्म होता है, इसलिए संस्कृति को बचाए रखना हम-सब की नैतिक जिम्मेदारी है।
इस मौके पर डा. अविनाश पार्थिडकर, जिला संयोजिका पिंकी राय मौजूद रहीं। कार्यक्रम का संचालन एवं अतिथियों के प्रति आभार विश्वमांगल्य सभा की विभाग संयोजिका कामना सिंह ने किया।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News