रामाज्ञा यादव @ नया सवेरा
जलालपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर सोमवार के दिन रेहटी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने डीसीएम ट्रक की चपेट में आने से एक महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार बजरंगी यादव निवासी मनहन थाना जलालपुर अपनी पत्नी उर्मिला देवी उम्र लगभग 45 वर्ष के साथ त्रिलोचन महादेव मंदिर पर दर्शन करके बाइक द्वारा अपने घर आ रहे थे कि रेहटी सामुदायिक केंद्र के सामने तेज रफ्तार से आ रही डीसीएम ट्रक जिसका नंबर यू पी 40 ए टी 2688 पीछे से बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया जिससे बाइक पर सवार महिला की ट्रक के चपेट में आने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि बजरंगी यादव को हल्की छोटे आयी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव के साथ डीसीएम व चालक सहित अपने कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया । मौत की खबर लगते परिजनों में कोहराम मच गया तथा गांव में शोक की लहर फैल गयी।
0 टिप्पणियाँ