#MumbaiNews : शिक्षाविद् संध्या पांडेय की स्मृति में वाग्धारा नारी शक्ति सम्मान | #NayaSaveraNetwork



नया सवेरा नेटवर्क

मुंबई। विख्यात शिक्षाविद् संध्या पांडेय की स्मृति में वाग्धारा नारी शक्ति सम्मान देने की घोषणा की गई है। वाग्धारा के अध्यक्ष डॉ वागीश सारस्वत ने कहा है कि आगामी 14 दिसंबर को मुंबई में आयोजित समारोह में महाराष्ट्र के राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन यह नारी शक्ति सम्मान प्रदान करेंगे।

अंधेरी पश्चिम में आयोजित श्रधांजलि सभा में मुंबई महानगर के अनेक पत्रकार, साहित्यकार, शिक्षाविद्, थियेटर और संगीतकार गायक शामिल हुए। गायक सुधाकर स्नेह ,सरोज सुमन और विनोद दुबे ने संध्या पांडेय को संगीतमय श्रद्धांजलि दी। जबकि अरविंद राही, अभिलाष अवस्थी,गुलशन मदान, सुरेश तिवारी यश, राजेश त्रिपाठी, शिवकुमार तिवारी, अनुज वर्मा, निहारिका पांडेय,रवि यादव आदि ने उनसे जुड़े संस्मरण सुनाकर उन्हें याद किया। इसी सभा में संध्या पांडेय की स्मृति में सम्मान प्रारम्भ करने का प्रस्ताव दिया गया जिसे वाग्धारा के उपस्थित पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से स्वीकृत कर लिया। इस अवसर पर संध्या पांडे के पति अवधेश पांडेय, पुत्री निहारिका, दामाद संदीप, भतीजे प्रोफेसर सिद्धार्थ पांडे,जेथ प्रोफेसर उमेश चंद्र पांडे ,देवर अनिल, बृकेश,भाई अरुण तिवारी आदि सपरिवार उपस्थित थे।

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


*सेवा भारती जौनपुर, काशी प्रान्त द्वारा आयोजित | यमदग्नि ऋषि की पावन धरा जौनपुर में पहली बार अंर्तराष्ट्रीय राम कथा मर्मज्ञ | कथा व्यास पूज्य श्री प्रेमभूषण ज़ी महाराज | भव्य कलश यात्रा दिनांक - 09 नवम्बर शनिवार सुबह 10 बजे से गोपीघाट, केरारबीर, चहारसू, पालिटेक्निक बी. आर. पी. कॉलेज | कथा स्थल कथा- 10 नवम्बर रविवार से 16 नवम्बर शनिवार तक स्थान : बी.आर.पी. कॉलेज मैदान, जौनपुर | प्रायोजक- श्री ज्ञान प्रकाश सिंह | #NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें