#JaunpurNews : 15वीं कूड़ो नेशनल टूर्नामेंट में वैष्णवी ने जीता गोल्ड मेडल | #NayaSaveraNetwork
- जौनपुर की बेटी वैष्णवी बनी 11वीं बार नेशनल चैम्पियन
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। सुजानगंज ब्लॉक के नाहरमऊ टिकरा गांव निवासी भाजपा के वरिष्ठ नेता संजय सिंह की पुत्री वैष्णवी 11वीं बार नेशनल चैम्पियन अपने नाम कर लिया। बीते 5 नवंबर से गुजरात राज्य के सूरत शहर में चल रही कूड़ो नेशनल चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में देशभर के हजारों मार्शल आर्ट (कूड़ो) के खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। वैष्णवी सेकेंड डेन ब्लैकबेल्ट है। इस साल मिलाकर कुल 11 साल से नेशनल चैम्पियन पर कब्जा जमाई हुई है। बचपन से ही वैष्णवी मिक्स मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण ले रही है। अभी कुछ दिन पहले ही वैष्णवी ने एशिया चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया था। वैष्णवी 5 इंटरनेशनल खेल चुकी है। वैष्णवी इस प्रतियोगिता के लिए प्रशिक्षण लेने के साथ-साथ वह शिक्षा के क्षेत्र में भी पीछे नहीं है। मौजूदा समय में वह एमएससी की पढ़ाई कर रही है। बताते चलें कि इस साल होने वाले वर्ल्ड कप जो कि बुल्गारिया में होना है और एशियन चैम्पियनशिप जो जापान टोक्यो में होना है उसकी तैयारी कर रही है। वाई श्रेणी के कोच मोहम्मद सजान खान व विजय कसेरा हैं। उनसे प्रशिक्षण लगातार ले रही है।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News