#MumbaiNews: श्री सिद्धपीठ हनुमान मंदिर में गोवर्द्धन पूजा एवं अन्नकूट संपन्न | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। सांताक्रूज पूर्व के वाकोला स्थित श्री सिद्धपीठ हनुमान मंदिर में गोवर्द्धन पूजा एवं अन्नकूट संपन्न हुआ। ध्यानयोगी सम्राट श्री श्री 1008 ओम दास महाराज के मार्गदर्शन में आयोजित गोवर्द्धन पूजा एवं अन्नकूट में बड़ी तादाद में श्रद्धालुओं की उपस्थिति थी।
इस मौके पर आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली, भाजपा नेता सुहास आडिवरेकर, मुंबई भाजपा प्रवक्ता उदय प्रताप सिंह, शिक्षाविद डॉ दयानंद तिवारी, अशोक सिंह, जयप्रकाश सिंह, संदीप सिंह, पंकज सिंह, एड राजेश दाभोलकर, विकी शिर्के, शिव गुप्ता उपस्थित थे। गोवर्द्धन पूजा एवं अन्नकूट के आयोजन में माँ अनंता दीदी, पंडित नरेंद्र आचार्य, परमहंस बाबा एवं अन्य ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने सर्वोत्तम व्यवस्था रखी।