Mumbai News : क्रांतिकारी समाजसेवी कमला प्रसाद शर्मा का आकस्मिक निधन | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। महानगर के उत्कृष्ट क्रांतिकारी, कर्मठ एवं सर्व हितैषी समाजसेवी कमला प्रसाद शर्मा का आकस्मिक निधन राज क्लासिक,चक्रधर नगर, नालासोपारा(पश्चिम),जिला पालघर स्थिति आवास पर रविवार दिनांक 24 नवंबर 2024 को सुबह हो गया।उक्त दुःखद समाचार कवि एवं पत्रकार विनय शर्मा दीप को प्रदीप कुमार शर्मा,प्रमोद कुमार शर्मा,हरिकेश शर्मा एवं सुरेश कुमार शर्मा ने बताया।कमला प्रसाद शर्मा की तवियत विगत सप्ताह से बराबर नहीं चल रहा था।आप मूलतः गांव जेठपुरा,गुतवन, जौनपुर,उत्तर प्रदेश के मूल निवासी थे।आप 70 के दसक में मुंबई की धरती पर आजीविका हेतु आये जहां परिवार का ध्यान रखते हुए समाज की सेवा में आपकी उत्कृष्ट भूमिका रही।समाज उत्थान हेतु आपने मिल में कार्य करते हुए जय अंबे शर्मा सोसायटी की स्थापना कुछ लोगों के सानिध्य में की।उक्त सोसायटी में समाज के लोगों का हर महीने थोड़ा-थोड़ा पैसा जमा होता जो एक दिन बड़ी किस्त में लोग पैसा लेकर गांव परिवार के आवश्यक कार्य करते थे।आपने हजारों की संख्या में मध्यस्थता कर विवाह कराकर उत्कृष्ट कार्य किया। समाज के दिन-दुःखी परिवार की सहायता मुंबई से लेकर उत्तर प्रदेश तक किया।मुंबई महानगर के सभी सामाजिक व्यक्ति के बच्चों से लेकर महिलाएं तक सम्मान करती रही।परिवार में पत्नी सहित दो बेटों, बहुओं,नातियों के बीच आपने अंतिम सांस ली। कमला प्रसाद शर्मा के जाने से समाज का बहुत बड़ा नुकसान हुआ है जिसकी भरपाई कोई नहीं कर सकता।उक्त दुःखद अवसर पर महानगर मुंबई,ठाणे,नवी मुंबई एवं पालघर से सैकड़ों की संख्या में समाजसेवी उपस्थित होकर मृतक आत्मा की शांति हेतु शोक सभा करते हुए सभी ने ईश्वर से प्रार्थना किया।
![]() |
Ad |