Mumbai News : शिक्षक सेना के महासचिव धनाजी जाधव का सम्मान | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। महापालिका माध्यमिक शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारी सेना, मुंबई के महासचिव एवं डॉ बाबासाहेब आंबेडकर मनपा माध्यमिक शाळा वरळी की प्रिंसिपल धनाजी जाधव का शिक्षण क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों हेतु शिक्षाविद चंद्रवीर बंशीधर यादव एवं डॉ अमर यादव के नेतृत्व में शाल, श्रीफल एवं पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया गया। इस अवसर पर मोहन माने, श्रद्धा पाटील, विट्ठल राठोड एवं रूपसिंग पावरा उपस्थित थे।
![]() |
Ad |