Mumbai News : बिंद समाज विकास संघ द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन: शेषधर बिंद | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। बिंद समाज विकास संघ द्वारा, रक्तदान महादान के तर्ज पर 8 दिसंबर को रक्तदान का आयोजन सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक, लायन बापा ताराचंद हॉस्पिटल, जैन सोसायटी, सायन ईस्ट मुंबई में,किया गया है सभी मुंबई रहिवासीयों के नागरिकों को सूचित किया जाता है कि अधिक से अधिक संख्या में आकर रक्तदान करके दूसरे के जीवन को जीवन दान देकर जीवन दान दाता बने। रक्तदान करने से फायदे के विषय में शेषधर बिंद ने कहा कि रक्तदान करने से दिल की सेहत बेहतर होती है, हार्ट अटैक का खतरा कम हो जाता है, शरीर में मौजूद हानिकारक आयरन बाहर निकल जाता है, ब्लड प्रेशर, कोलेस्ट्रोल का स्तर नियंत्रित होता है, नई ब्लड सेल्स बनने में मदद मिलती है, कैंसर का खतरा कम हो जाता है, वजन घटाने में मदद मिलती है, चर्म रोग संबंधित बीमारियों में फायदा होता है, दिल, दिमाग, मानसिक, स्वास्थ्य बेहतर होता है, स्ट्रेस कम होता है, इमोशनल हेल्थ बेहतर होता है, नेगेटिव फीलिंग दूर होती है, अकेलापन कम होता है, लोगों से लगाव होना अच्छा भलाई करने का एहसास होता है, रक्तदान करने से किसी भी प्रकार की कमजोरी या नुकसान नहीं होता है, रक्तदान करने के बाद कुछ ही घंटे में ही नया खून बना लेता है।