#JaunpurNews : घाटों पर रखे जाए डस्टबीन, लोगों से प्रयोग की अपील | #NayaSaveraNetwork
- डीएम ने छठ पूजा की तैयारियों के मद्देनजर ली बैठक
- सुरक्षा व्यवस्था को लेकर की जा रही सख्त निगरानी
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा की उपस्थिति में छठ पूजा की तैयारियों के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने समस्त अधिशासी अधिकारियों से तैयारी के संबंध में जानकारी लेते हुए घाटों पर साफ-सफाई, सिल्ट सफाई, घाटों पर की गई व्यवस्था के संदर्भ में जानकारी ली। उन्होंने घाटों पर चेंजिंग रूम बनाने, पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था और बैरिकेडिंग बनाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने घाटों पर कूड़ेदान रखे जाने के निर्देश दिए और इसके साथ ही लोगों से कूड़ेदान का प्रयोग करने की अपील भी की। नगर मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया गया कि कि चाईनीज मांझे के बिक्री करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई करें।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस विभाग की तरफ से सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। पर्याप्त संख्या में महिला और पुरुष बल तैनात किए गए है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सख्त निगरानी रखी जा रही है। इस दौरान छठ पूजा समिति के अध्यक्ष ने अवगत कराया कि सिपाह स्थित अचला देवी घाट का रास्ता कई वर्षों से खराब था, काफी प्रयास के बाद भी सड़क का निर्माण नहीं हो पाया था। जिलाधिकारी के कुशल निर्देशन में सड़क का निर्माण हो चुका है, जिससे पूजन के दौरान अब लोगों को कठिनाई नहीं होगी। उन्होंने बैठक में जिलाधिकारी को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, ईओ नगर पालिका पूजा समिति के प्रतिनिधि, चेयरमैन, समस्त अधिशासी अधिकारी सहित अन्य उपस्थित रहे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News