#JaunpurNews : छठ पूजा : चौकियां धाम में पवित्र कुण्ड, घाट की हुई सफाई | #NayaSaveraNetwork
बिपिन श्रीमाली
जौनपुर। मां शीतला चौकियां धाम में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी छठ पूजा पूर्व का आयोजन मंदिर के बगल में स्थित पवित्र कुंड में किया जाएगा। पवित्र कुंड की साफ-सफाई कार्य नगर पालिका कर्मियों द्वारा किया गया। कुंड में चुने का छिड़काव किया गया। कुंड में पानी अधिक होने के कारण पम्प लगाकर पानी को कम किया गया जिससे महिलाएं पवित्र कुंड में खड़ी होकर पूजन कर सके। वहीं व्रती महिलाओं ने घाट की सीढ़ियों पर पूजन के लिए मिट्टी से बेदी बनाई। चौकियां धाम की छठ पूजा की मुख्य आयोजिका लालमनि मालिन ने बताया कि इस बार छठ पूजा पर्व गुरुवार की सायं सैकड़ों महिलाएं डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देगी। शुक्रवार की सुबह उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देंगी। छठ पूजन के बारे में बताया कि छठ पर्व सूर्योपासना का अमोघ अनुष्ठान है जिससे समस्त रोग, शोक, संकट और शत्रु नष्ट होते हैं तथा संतान की प्राप्ति कर मनोवांछित फल से कल्याण होता है। छठ पूजा का उल्लेख कई पुराणों में मिलता है। मान्यता है कि माता सीता ने भी छठ का व्रत रखा था। इसके अलावा महाभारत काल में द्रौपदी ने भी छठ पूजा की थी। छठ पूजा में सभी प्रकार की ऊर्जा और जीवन के स्रोत के रूप में सूर्य का सम्मान किया जाता है। ऐसा माना जाता है कि सूर्य की ऊर्जा बीमारियों को ठीक करने, सुख, समृद्धि लाने और कल्याण करने में मदद करती है। छठ पूजन के दौरान श्रद्धालु स्वास्थ्य, समृद्धि और आनन्द के लिये आशीर्वाद मांगने के लिए सूर्य को अर्घ्य देते हुए और छठी मैया की पूजा करते हैं।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News