#JaunpurNews : छठ महापर्व पर ये करें और ये ना करें, अन्यथा... | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। अपर जिलाधिकारी, (वित्त एवं राजस्व) ने छठ महापर्व पर अप्रिय घटनाओं से बचाव हेतु एडवाइजरी जारी किया है। उन्होंने बताया कि छठ पर्व के दौरान क्या करे क्या ना करे, जिसके अंतर्गत हल्के सामान के साथ यात्रा करें। यदि डाक्टर ने सलाह दी है तो दवाईयॉ साथ रखें। नियम एवं दिशा निर्देशों का पालन करें, जहां आगे अवरोध हो वहां आगे न बढ़े और न हीं पीछे हटे। अवरोध हटने तक पीछे खड़े लोगों को पकड़े और उन्हें रोकने के लिए सचेत करें। बच्चें व वृद्ध व्यक्तियों पर विशेष ध्यान दें। जिस आयोजन स्थल पर आप जा रहे हैं वहां के मानचित्र व निकास मार्गों को जरूर समझ लें। आवश्यकता पड़ने पर निकटम तैनात प्रशासन कर्मी से सम्पर्क करें। किसी भी आपात स्थिति हेतु पुलिस 112, एम्बुलेन्स 108 पर सम्पर्क करें।