#JaunpurNews : यादव महासभा और वासुदेव फाउंडेशन ने जताई संवेदना | #NayaSaveraNetwork
फैज अंसारी @ नया सवेरा
गौराबादशाहपुर, जौनपुर। अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के प्रदेश अध्यक्ष अशोक यादव और राष्ट्रीय महासचिव मनोज सिंह यादव के दिशा-निर्देश पर जिलाध्यक्ष लालजी यादव की अध्यक्षता में गौरव शिक्षा संस्थान में एक शोकसभा हुई जिसमें कबीरुद्दीनपुर निवासी ताइक्वांडो खिलाड़ी अनुराग यादव छोटू की हत्या पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुये श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। शोकसभा के उपरांत यादव महासभा की पूरी टीम और वासुदेव फाउंडेशन के संस्थापक अरविंद यादव की पूरी टीम कबीरुद्दीनपुर गांव पहुंचकर शोकसंतप्त परिवार से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त किया और इस पूरे कांड की न्यायिक जांच कर दोषी को सजा दिलाने की मांग की। लोगों का कहना था कि जमीनी विवाद को लेकर यदि शासन-प्रशासन समय से कार्रवाई किया होता तो इतनी बड़ी घटना से बचा जा सकता था। कहीं न कहीं शासन-प्रशासन की लापरवाही स्पष्ट दिखाई दे रही है। इस अवसर पर यादव महासभा के संरक्षक डॉ. राम अवध यादव, राजपति यादव, मोतीलाल यादव, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सूबेदार यादव, अमित यादव, त्रिभुवन नाथ यादव, सुभाष चंद्र यादव, केशव यादव, जयहिंद यादव, शिवधनी यादव वासुदेव फाउंडेशन के संस्थापक अरविंद यादव, राजेंद्र उर्फ प्रकाश यादव, सर्वेश यादव, रंगबहादुर यादव, समर बहादुर यादव, मायाराम यादव, रामाश्रय, महेंद्र प्रताप यादव, कविराज यादव, रामाशंकर यादव, तेज बहादुर यादव, जयप्रकाश यादव, गौरव यादव, लालबहादुर यादव, संजय यादव, शिव सहाय यादव, जनार्दन यादव आदि मौजूद रहे।