Jaunpur News : अनेक जन्मों के पुण्य उदय होने से भागवत की कथा श्रवण का सौभाग्य मिलता है : संत प्रमोद दास जी महाराज लखनऊ | Naya Savera Network

Jaunpur News : अनेक जन्मों के पुण्य उदय होने से भागवत की कथा श्रवण का सौभाग्य मिलता है : संत प्रमोद दास जी महाराज लखनऊ | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। शिवपुर गांव के शिक्षक प्रेम बहादुर सिंह व अग्रज राम जनम सिंह ने श्रीमदभागवत महापुराण की कथा का आयोजन अपने निज निवास परिसर पर किया था, जिसके कथा रस प्रवाहक संत प्रमोद दास जी महाराज ने कथा श्रवण कराई। उक्त कथा 15 से 21 नवम्बर तक समय 3 से 6 बजे तक चल रही है। कथा के प्रथम दिन सैकड़ों भक्त उपस्थित रहे। कथा का श्रवण किया। 

कथा व्यास जी ने भागवत कथा में बताया कि कथा श्रवण के कुछ नियमों का पालन जरूरी है। कथा मनुष्य के जीवन को बदलकर भगवान से जोड़ देती है। मनुष्य के लिए मोक्ष का सबसे उत्तम साधन कथा ही है। जीव को हमेशा परमात्मा के नाम का स्मरण करना कलियुग का श्रेष्ठ मंत्र है। इससे मनुष्य भवसागर से पार हो सकता है। कथा में धुंधकाली को गोकर्ण ने भागवत की कथा का आयोजन रखकर उसे मोक्ष दिलाई और उसके पापों व कष्ट से छुटकारा दिलाया। कथा के शुरुआत में भव्य शोभायात्रा रखी गई थी जिसमें सैकड़ों नर-नारी भक्त शामिल हुए। कथा भण्डारा 22 को रखा गया है जिसमें स्थानीय भक्तों को शामिल होकर पुण्य लाभ उठाने की अपील आयोजक की ओर से की गई है।

गौरतलब हो कि शिक्षक प्रेम बहादुर सिंह मुंबई से सेवानिवृत्त होकर अपने गांव आकर यह भागवत कथा से भक्तिधारा बहाकर एक प्रेरणा दे रहे हैं, जिससे हर भावप्रेमी कुछ सीख ग्रहण कर भगवान की कथा रख सके। वर्तमान समय में कथा ही लोगों के कल्याण का मार्ग प्रशस्त कर सकती है। भटके हुए युवाओं में कथा ही उसके जीवन को बदल सकती है।

*GRAND OPENING OF RAJDARBAR A FAMILY RESTAURANT in RajMahal Jaunpur | Contact us - 7310100951, 7310100952, 7310100953 | #NayaSaveraNetwork*
Ad



*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें