Jaunpur News : डीएम ने ग्रामीणों को दी योजनाओं की जानकारी | Naya Savera Network
- लाभार्थियों को मिला आयुष्मान कार्ड, जिलाधिकारी ने मुफ्तीगंज के ग्राम परौवा में लगाई जन चौपाल
नया सवेरा नेटवर्क
केराकत, जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में विकास खंड मुफ्तीगंज के ग्राम पंचायत परौवा में जन चौपाल का आयोजन किया गया। जन चौपाल में विभिन्न विभागों के द्वारा स्टॉल लगाकर ग्रामवासियों को योजनाओं की जानकारी दी गई। जिलाधिकारी ने आयुष्मान कार्ड के लाभार्थी लौटू प्रसाद, सोहन चौहान, कैलाश, कमला देवी, परदेसी को कार्ड वितरित किया। कहा कि अब इस कार्ड से 5 लाख तक का मुफ्त इलाज करा सकते है। 5 लाभार्थियों को घरौनी का वितरण किया गया। पारिवारिक झगड़े को चौपाल के माध्यम से निस्तारित करने के निर्देश दिए गए। चौपाल में 16 लोगों के प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत सिलिण्डर गैस का आवेदन, व्यक्तिगत शौचालय के 22 आवेदन प्राप्त हुए। जिलाधिकारी ने अपील किया कि किसान क्रेडिट कार्ड बनवाकर लोन लेकर खेती शुरू कर सकते हैं यदि कोई बैंक लोन देने में अनाकानी करता है तो उसकी सूचना अवश्य दें। कहा कि जिला प्रशासन द्वारा पारदर्शिता के साथ शासन की योजनाओं को धरातल पर उतारने का प्रयास किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि उनके जनपद में आने के बाद से 10,000 से अधिक वृद्धा पेंशन, 12,000 से अधिक मृतकों के उत्तराधिकार और 3100 से अधिक विधवा पेंशन के लाभार्थियों को लाभ प्रदान कराया गया है। मिशन शक्ति फेज-5 के तहत महिलाओं को सुरक्षा स्वावलंबन की तरफ बढ़ाया जा रहा है। जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी और प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों द्वारा चिराग और युवराज का अन्नप्रासन और पूनम और माया देवी की गोद भराई की गई। गांव में बने अमृत सरोवर की तारीफ की और नौका विहार तथा पौधरोपण भी किया।
इस दौरान प्रशिक्षु आईएएस समीर गोयल ने अपने आज के अनुभव को साझा किया। प्रशिक्षु आईएएस आधिकारियों को केंद्र राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गयी। उन्होंने समस्त प्रशिक्षु अधिकारियों को शुभकामनाएं दी। कहा कि भारत के विकास के लिए गांव का विकास अत्यंत आवश्यक है यही हमारे विकास की रीढ़ है और उद्योग के विकास का रास्ता भी इन्हीं के माध्यम से जाता है। इस दौरान उपजिलाधिकारी, परियोजना निदेशक, जिला विकास अधिकारी, जिला स्तरीय अधिकारी, ग्रामवासी सहित अन्य उपस्थित रहे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News