Jaunpur News : टायर चोरी कर भाग रहा अभियुक्त गिरफ्तार | Naya Savera Network
कृष्णा सिंह
चंदवक, जौनपुर। थानाध्यक्ष चंदवक बृजेश कुमार गुप्ता को बुधवार की देर रात काशी फिलिंग स्टेशन कोपा पतरही के मालिक मनीष कुमार यादव ने सूचना दिया कि मेरे पेट्रोल पंप से दो अदद टैंकर के टायर को चुराकर एक व्यक्ति पिकअप वाहन से चन्दवक की तरफ भाग रहा है। सूचना पर थानाध्यक्ष चंदवक द्वारा चौकी प्रभारी पतरही उप निरीक्षक धर्मेन्द्र दत्त को सूचना देते हुए स्वयं चंदवक की तरफ से और चौकी प्रभारी पतरही द्वारा पतरहीं की तरफ से घेराबंदी की गई। पिकअप सवार रेलवे क्रासिंग कोपा के पास पेट्रोल पंप मालिक मनीष कुमार के सहयोग से समय करीब ढाई बजे गिरफ्तार किया गया। नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम जुल्फेकार अली पुत्र अब्दुल्ला निवासी वार्ड नंबर 17 चूड़ियारी मोहल्ला कस्बा गोपीगंज थाना गोपीगंज जनपद भदोही हाल मुकाम जयरामपुर नूरबाग थाना औराई जनपद भदोही बताया। उसके कब्जे से ट्रक का पहिया खोलने का उपकरण जक, पाना, दो लोहे का राड, एक पिकअप और पेट्रोल पंप मालिक के टैंकर के दो चोरी के टायर बरामद किया गया। उसके विरूद्ध संबंधित धाराओं में चालान न्यायालय भेज दिया।
Tags:
#DailyNews
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News