Jaunpur News : बास्केटबॉल में मोहम्मद हसन कालेज विजेता | Naya Savera Network



  • शारीरिक एवं मानसिक शक्ति प्रदान करता है खेल : कुंवर जय सिंह

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय के अंतर महाविद्यालय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज के ग्राउंड पर किया गया जिसमें पहला मैच पीजी कॉलेज गाजीपुर एवं टीडीपीजी कॉलेज के बीच खेला गया। टीडीपीजी कॉलेज ने बड़े अंतर से पीजी कॉलेज गाजीपुर को पराजित किया। बास्केटबॉल का फाइनल मैच टीडीपीजी कॉलेज एवं मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज के बीच खेला गया जिसमें मोहम्मद हसन ने 76 के स्कोर पहुंच कर अपनी टीम को विजेता बनाया। टीडी कॉलेज की टीम ने स्कोर का पीछा करते हुए 59 स्कोर बना पाई। मुख्य अतिथि राजा हरपाल सिंह पीजी कॉलेज के प्रबंधक कुंवर जय सिंह ने कहा कि खेल हमें मानसिक एवं शारीरिक शक्ति प्रदान करती है जिससे हम अपने दैनिक जीवन में हर कार्य को आसानी से कर सकते हैं।

कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य डॉ. अब्दुल कादिर खान ने कहा कि खेल के माध्यम से हमारा मानसिक संतुलन स्थिर रहता है। शिक्षा के साथ-साथ खेल का होना आवश्यक है। आए हुए अतिथियों का प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान ने बुके, अंगवस्त्रम, स्मृति चिन्ह से सम्मान किया। संचालन अहमद अब्बास खान ने किया। इस मौके पर आयोजक सचिव डॉ शाहनवाज खान, डॉ कमरूद्दीन शेख, आर.पी.सिंह, प्रधानाचार्य मोहम्मद नासिर खान, खेल कोच मोहम्मद शफीक किरमानी, मोहम्मद आजम, रूशदी, रहमतुल्लाह, अतुल सिंह, हर्ष, शिव अवतार टेक्निकल टीम सदस्य भूपेंद्र सिंह, अनिकेत कुमार, सर्वेश दुबे, इब्राहिम फारूकी, प्रियांशु मौर्य इत्यादि महाविद्यालय परिवार एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


*सेवा भारती जौनपुर, काशी प्रान्त द्वारा आयोजित | यमदग्नि ऋषि की पावन धरा जौनपुर में पहली बार अंर्तराष्ट्रीय राम कथा मर्मज्ञ | कथा व्यास पूज्य श्री प्रेमभूषण ज़ी महाराज | भव्य कलश यात्रा दिनांक - 09 नवम्बर शनिवार सुबह 10 बजे से गोपीघाट, केरारबीर, चहारसू, पालिटेक्निक बी. आर. पी. कॉलेज | कथा स्थल कथा- 10 नवम्बर रविवार से 16 नवम्बर शनिवार तक स्थान : बी.आर.पी. कॉलेज मैदान, जौनपुर | प्रायोजक- श्री ज्ञान प्रकाश सिंह | #NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें