Jaunpur News : ढलाई मशीन की चपेट से मजदूर की हुई मौत | Naya Savera Network
राकेश शर्मा
खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत मानी कला गांव में रविवार की देर शाम ढलाई मिक्सर मशीन की चपेट में आने से मजदूर की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार अनुसार उक्त गांव निवासी फिरोज अहमद के घर ढलाई का कार्य होना था। इनका मकान गली में होने के नाते मशीन लेकर ट्रैक्टर घर तक नहीं पहुंच पाया तो मजदूरों ने रस्सा लगाकर खींचकर घर तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे थे। इसी बीच रस्सा टूट जाने की वजह से सभी मजदूर छोड़कर भाग गये। रास्ता ढालदार होने की वजह से एक मजदूर (भोला) 35 वर्ष निवासी अब्बोपुर मशीन और दीवाल के बीच जाकर बुरी तरह से जख्मी हो गया। लोगों ने उसे निजी चिकित्सालय में पहुंचाया जहां हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो गयी। पुलिस शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई हेतु जुट गयी।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News