Jaunpur News : खराब रैंकिंग वाले विभाग के अधिकारियों का रोका वेतन | Naya Savera Network
- डीएम ने की सीएम डैश बोर्ड और 50 लाख के ऊपर की परियोजनाओं की समीक्षा
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सीएम डैश बोर्ड और 50 लाख के ऊपर की परियोजनाओं की समीक्षा की गई। पीडब्ल्यूडी द्वारा सड़कों के अनुरक्षण में प्रगति नहीं पाये जाने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा टैबलेट वितरण न होने पर जनपद की रैंकिंग डी श्रेणी में होने पर नाराजगी जताते हुए जल्द वितरण कराने का निर्देश दिया। उपायुक्त उद्योग को विश्वकर्मा श्रम योजना के तहत प्रशिक्षण के उपरान्त टूल कीट वितरण किये जाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने एक्सईएन सिचाई को नहरों में गुणवत्ता परक सफाई कराने हेतु निर्देशित किया। डी श्रेणी वाले विभागों को निर्देश दिया कि संबंधित विभाग कार्यशैली में सुधार लाए। जिलाधिकारी ने कहा कि विगत 3 माह से खराब रैकिंग वाले विभागों के मुखिया के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनका वेतन रोका जाय। फैमिली आईडी में खराब प्रगति पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला विकास अधिकारी को प्रगति बढ़ाने का निर्देश दिया। जनपद की 50 लाख से अधिक परियोजना की समीक्षा के दौरान पाया कि बस अड्डा बदलापुर का कार्य जून 2024 में पूर्ण कर लिया जाना था लेकिन अभी तक पूर्ण न होने पर नाराज़गी व्यक्त करते हुए पर संबंधित से स्पष्टीकरण लेने का निर्देश दिया। कार्यदाई संस्था यूपीपीसीएल के द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्य की समीक्षा में डायट परिसर में बन रहे ऑडिटोरियम, शाहीपुल पर बन रहे हनुमान, राम जानकी मंदिर के कार्य में प्रगति नहीं पाई गई और बगल में बन रहे घाट पर शौचालय न बनाए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की और तत्काल शौचालय निर्माण का कार्य शुरू कराने का निर्देश दिया।
उन्होंने चौरा माता मंदिर पर किए गए कार्य का सत्यापन करने हेतु निर्देशित किया। खेलो इंडिया के तहत बन रहे मल्टीपरपज हाल और स्विमिंग पूल कार्य में तेजी लाए जाने के भी निर्देश दिए गए। सेतु निर्माण निगम के द्वारा कराए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने परियोजना प्रबंधक सेतु निर्माण निगम लिमिटेड को स्पष्टीकरण देने को कहा। इसके साथ ही उन्हें जमीन अधिग्रहण के संबंधी सभी आवश्यक कार्य 1 सप्ताह के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए। कार्यदाई संस्था सीएनडीएस द्वारा कराए जा रहे कार्यों की समीक्षा में पिछले महीने में कोई भी प्रगति नहीं की गई है जिस पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित का वेतन रोकने का निर्देश दिया। आईजीआरएस की समीक्षा के दौरान कहा कि शिकायत निस्तारण के उपरान्त जियो टैग फोटो लगाकर अपडेट किया जाए। शिकायतकर्ता से फीडबैक भी अवश्य लिया जाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अक्षयवर चौहान, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी डॉ. अरुण यादव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News